शराब बन्दी को लेकर राज्यआन्दोनलकारी देवी सिंह पँवार का आमरण अनसन शुरु।
शराब बन्दी को लेकर राज्यआन्दोनलकारी देवी सिंह पँवार का आमरण अनसन शुरु।
शराबबंदी को लेकर राज्यआंदोलनकारी देवी सिंह पवार का 7 दिसंबर से अपने आवास पर आमरण अनशन जारी है देवी सिंह पवार ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और हम सरकार से देवभूमि को नशा मुक्त करना चाहते हैं और उनकी सरकार से मांग है कि देवभूम में शराब पूरी तरह प्रतिबंधित हो इसके लिए उन्होंने पिछले दो महीने से गांव-गांव जाकर शराब बंदी को लेकर गांव में लोगों को जागरूक करने का काम किया व गांव की महिलाओं व गांव के लोगों के साथ बैठक कर गांव में समिति बनाकर गांव में शराब नहीं संस्कार दो के नारे के साथ शादियों समारोह में परोसी जाने वाली शराब को प्रतिबंधित करने का काम किया जो इस सीजन में हुई शादियों में देखने को भी मिला की दर्जनों गांव में शादी समारोह में शराब पूर्णत प्रतिबंधित रही उन्होंने कहा की अब समय आ गया है देवभूमि में शराब पूर्ण प्रतिबंध हो और इसके लिए किसी न किसी को तो बलिदान देना ही पड़ेगा उन्हें पूछने पर की यह अनसन कब तक रहेगा तो उन्होंने कहा कि यह देवभूमि है और यहां हम लोग अपनी मर्जी से कुछ भी काम नहीं करते जैसी देवी देवताओं की आज्ञा होगी उसी अनुरूप आगे काम किया जाएगा।
राज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पवार केअनसन के तीसरे दिन आज प्रसासन ने डॉक्टर के साथ अपनी टीम उनके आवास पर भेज कर उनकी शारीरिक जांच कर उनका हाल-चाल जाना तहसीलदार प्रताप नगर ने कानूनगो गेंदालाल को उनके आवास पर भेज कर उनका हाल-चाल जाना कानून को गेंदालाल ने कहा कि डॉक्टर के अनुसार अभी देवी सिंह पवार का स्वास्थ्य सामान्य है हल्का रक्तचाप बड़ा हुआ था