एक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वाल

लम्बगांव निकाय चुनाव के चलते भाजपा पर्यवेक्षकों ने टटोली कार्यकताओं की नब्ज

लम्बगांव  निकाय चुनाव के चलते भाजपा पर्यवेक्षकों  ने टटोली कार्यकताओं की नब्ज

oplus_3

नगर पंचायत लम्बगांव की राय सुमारी में पहुचे बहुत कम लोग  मात्र 23 लोगो की सूची में हुई केवल 14 लोग की राय सुमारी।

बीजेपी द्वारा निकाय चुनाव प्रवेक्षक राजपुर रोड विधायक खजान दास, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश चौहान ने  नगर पंचायत लम्बगांव में पार्टी कार्यकर्ताओं और दावेदारों से एक एक कर  बंद कमरे में रायसुमारी ली जिसमें लम्बगांव से अध्यक्ष पद के लिए 5 लोगों ने अपनी दावेदारी पेश की है जिसमें केशव रावत, ममता पँवार,गुप्ता कलूडा बिष्ट, रोसन रांगड़, व अनूप रावत ने अपनी दावेदारी पेश की  वहीं राय सुमारी में मात्र 14 लोगो ने किया प्रतिभाग  सभासदों के  दावेदारों के नाम पर चर्चा की गई लेकिन किसी ने भी चारो  वार्डो में सभासद के लिये दावेदारी नही की  रायसुमारी बैठक एक घण्टे में ही सम्प्पन हो गई।

राय सुमारी के लिये बनाई गई लिस्ट पर दावेदारों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई क्योंकि राय सुमारी में ऐसे लोगों का नाम था जिनको कोई जानता तक नहीं है और जो पार्टी के वरिष्ठ कार्यकरता है संगठन के विभिन्न पदों पर विराजमान है या पहले रहे हैं ऐसे कार्यकर्ताओं को इस लिस्ट से नजरअंदाज रखा गया इस लिस्ट पर सभी दावेदारों व कार्यकर्ताओं ने आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि लिस्ट को ठीक से नहीं बनाया गया व पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं नगर क्षेत्र में निवास करने वाले कार्यकर्ताओं को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया इस लिस्ट में जिनको शामिल किया गया वे अधिकांश लोग नगर क्षेत्र में निवासी नहीं करते हैं।

बैठक में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हर्षमणि सेमवाल सेम मुखेम मंडल अध्यक्ष राजपाल राणा प्रतापनगर मंडल महामंत्री मुरारी रागढ़ आदि कई वरिष्ठ व समर्पित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे लेकिन उनके नाम  लिस्ट में शामिल नहीं था इसके साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता केदार सिंह राणा  प्रतापनगर मंडल अध्यक्ष त्रिलोक रावत निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष भरोसी देवी मनोज रमोला युद्धवीर सिंह राणा विजय राणा बसंत चौहान शकुंतला देवी श्वेता देवी नीलम देवी आदि लोगों ने ही अपनी राय सुमारी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button