पूर्व विधायक विजय पवार( गुड्डू भाई) ने भाजपा के लिये मांगा वोट।

पूर्व विधायक विजय पवार( गुड्डू भाई) ने भाजपा के लिये मांगा वोट।
निकाय चुनाव के चलते आज नगर पंचायत लंबगांव के वार्ड संख्या एक व दो में पूर्व विधायक विजय पवार उर्फ गुड्डू भाई व C A राजेश्वर पैन्यूली ने भाजपा प्रत्याशी रोशन रांगड़ के लिए मांगा वोट
विजय पवार व राजेश्वर पैन्यूली ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर वह दुकान दुकानों पर जाकर जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की पूर्व विधायक विजय पवार ने कहा नगर पंचायत के चौमुखी विकास के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार का बनना अति आवश्यक है
CA राजेश्वर पैन्यूली ने कहा कि उत्तराखंड में हो रहे निकाय चुनाव में भाजपा अधिकांश सीटों पर जीत रही है
पूर्व विधायक विजय पवार व CA राजेश्वर पैन्यूली के साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष हर्ष मनी सेमवाल जयेंद्र सेमवाल संजय पनौली मंडल अध्यक्ष राजपाल राणा मंडल अध्यक्ष त्रिलोक रावत ममता पवार गुप्ता बिस्ट मनोज रमोला कुलदीप बाग्याल महेश पैन्यूली आदिकई लोगों ने भाजपा के लिए मांगा वोट।