राजकीय महाविद्यालय लंबगांव एवं जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजि कार्यशाला संपन्न

राजकीय महाविद्यालय लंबगांव एवं जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजि कार्यशाला संपन्न
फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय नौघर लंबगांव का गृह विज्ञान विभाग, एनएसएस इकाई एवं जिला चिकित्सालय नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न सामाजिक मुद्दों से संबंधित विषयों पर एक बृहद कार्यशाला का आयोजन किया गया ,कार्यशाला का मुख्य विषय _कन्या भ्रूण हत्या ,बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ एवं धूम्रपान निषेध थे , कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य महोदय एवं अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्वल के साथ प्रारंभ हुआ कार्यक्रम के विषय वस्तु को समझाते हुए तनुजा रावत ने कन्या भ्रूण हत्या और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर पी.पी.टी. प्रस्तुति दी साथ ही नई टिहरी की मनोचिकित्सक डॉक्टर के द्वारा विशेष कर युवाओं में बढ़ती हुई नशे की प्रवृत्तियां पर अपने विचार रखें और कहा की हम एक स्वस्थ उत्तराखंड की संकल्पना करते हैं , उसकी यह पूर्व शर्त है कि हमारे युवा नशे से पूर्णतया मुक्त रहे अन्यथा यह विचार कल्पना रह जाएंगेl कार्यक्रम में विशेषज्ञ उद्बोधन एसीएमओ डॉक्टर चंदन मिश्रा द्वारा दिया गया डॉक्टर मिश्रा ने कहा की एक प्राकृतिक प्रक्रिया में मानव का अतिक्रमण हमारी पूरी संरचना को प्रभावित करेगा इसके दूरगामी परिणाम होंगे जो मानवता के लिए हितकर नहीं होगा , मानव को प्रकृति के अनुरूप व्यवहार करना चाहिएl
कार्यक्रम में महाविद्यालय की दो छात्राओं कुमारी आयशा और सीमा ने अपने स्नातक अंतिम सेमेस्टर के प्रोजेक्ट बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ में प्राप्त निष्कर्ष के आधार पर समाज, विधान, स्वास्थ्य के दृष्टिगत विचार साझा किए अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राकेश कुमार ने कहा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एक नारा नहीं बल्कि समाज का एक यथार्थ है जिससे बाध्य होकर शासन को ऐसी नीतियां बनानी पड़ रही है इसके साथ हीहम सभी धूम्रपान और उसके दुष्प्रभाव से भी परिचित है फिर भी हम उसे अपने जीवन का हिस्सा बनlते हैं यह विडंबना है हमारे समाज की, हमें इस पर विचार करना चाहिए। कार्यक्रम में डॉक्टर कुलभूषण त्यागी, डॉ एसके पांडे बलबीर सिंह चौहान, प्रियंका डिमरी , अनुजा रावत डॉ, विजय राणा, डॉक्टर मनवीर कंडारी एवं स्थानीय चिकित्सालय के कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मयनी चौधरी ने किया।