ब्रेकिंग – बाइक सवार युयक ने स्कूटी सवार दो युवकों को मारी टक्कर स्कूटी सवार दोनों युवक गम्भीर घायल हायर सेंटर रैफर

ब्रेकिंग लम्बगांव
बाइक सवार युयक ने स्कूटी सवार दो युवकों को मारी टक्कर स्कूटी सवार दोनों युवक गम्भीर घायल हायर सेंटर रैफर
आज शाम लगभग 5:00 बजे लंबगांव उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर नोघर पेट्रोल पंप के ठीक सामने स्कूटी सवार दो युवकों ने को बाइक सवार ने पीछे से मारी टक्कर जिससे स्कूटी सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को तुरंत पेट्रोल पंप पर उपस्थित स्थानीय निवासी राजेश रावत के द्वारा CHC चौण्ड ले जाया गया जहां डॉक्टर ने दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों की सिर पर गंभीर चोट होने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया गया
थाना लमगांव की पुलिस भी तत्काल तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुँच कर हर सम्भव मदद कर कार्यवाही में जुट गई।
स्कूटी सवार रोबिन सिंह नागेंद्र सिंह निवासी ग्राम बोसाड़ी, शुभम सिंह आशा सिंह निवासी ग्राम बैलडोगी
पल्सर सवार – अमित सिंह दिनेश सिंह चौहान निवासी ग्राम वैलडोगी।