एक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादून

प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच के बैनर तले प्रतापनगर के प्रबुद्ध जनो ने देहरादून में की बैठक आहूत।

वरिष्ट पत्रकार व प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच के मीडिया प्रभारी केशव रावत ने की पिपलोगी को मॉडल गांव बनाने की पहल ।

प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच के बैनर तले प्रतापनगर के प्रबुद्ध जनो ने देहरादून में की बैठक आहूत।

प्रतापनगर को आदर्श प्रतापनगर बनाने का लिया संकल्प ।ग्राम पंचायत पिपलोगी बनेगा मॉडल गाँव।

वरिष्ट पत्रकार व प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच के मीडिया प्रभारी केशव रावत ने की पिपलोगी को मॉडल गांव बनाने की पहल ।

प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच की आज देहरादून में एक बैठक हुई, जिसमें प्रतापनगर के विभिन्न गॉव के मूल निवासियों व प्रवासी मूलनिवासीयों ने प्रतिभाग किया, जिसमें प्रतापनगर को आदर्श ब्लॉक बनाने की बात कही गई, साथ ही प्रतापनगर में पर्यटन, शिक्षा, रोजगार के क्षेत्र में कार्य करने पर जोर देने को कहा गया। प्रतापनगर की हर पट्टी से एक गांव को आदर्श गांव बनाने की बात कही गई, जिसमें सबसे पहले पिपलोगी गॉव को डेमो के रूप में विकसित करने की पहल गांव के पूर्व प्रधान केशव रावत  ने कही, साथ ही बैठक में प्रतापनगर के तमाम विभूतियों को आगामी कार्यक्रमों में सम्मानित करने हेतु वृहद स्तर पर लोगों से सुझाव मांगे जाएंगे, साथ ही क्षेत्र को साहसिक खेलों, धार्मिक यात्राओं,से क्षेत्रों में कार्य  किए जाएंगे, वक्ताओं ने क्षेत्र के विकास हेतु एकजुट होकर कार्य करने की बात कही।

देहरादून में आयोजित बैठक में वरिष्ट प्रबुद्धजन अपने छेत्र के एक्सपर्ट जाने माने विस्व विख्यात न्यूरो सर्जन डॉक्टर महेश कुड़ियाल और  भवानी भाई जी को पदम् श्री के लिए नामित करने का प्रस्ताव सरकार को भेजनें का प्रस्ताव बैठक में सर्वसम्मति से पारित हुआ. बैठक की अध्य्क्षता न्यूरो सर्जन डॉक्टर महेश कुड़ियाल  ने की तो संचालन वरिष्ठ पत्रकार  रमेश कुड़ियाल  ने किया. बैठक में ओ एन जी सी के पूर्व डायरेक्टर इंजीनियर हर्षमणी व्यास  ने कई अहम् सुझाव रखे,बैठक में पेयजल व जल निगम के पूर्व मुख्य प्रबंधक  हर्षपति उनियाल, नागरिक सम्मान मंच के अध्यक्ष  धूम सिंह रांगड़,महासचिव  द्वारिका प्रसाद भट्ट,पूर्व प्रधानाचार्य   चंदन सिंह पोखरियाल, जाने माने आर्कीटेक्ट  कृष्ण चंद्र कुड़ियाल,कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी रहे पोखरी के मूल निवासी  विरेन्द्र पोखरियाल, पट्टी संयोजक  सैन सिंह पँवार,डॉक्टर भान सिंह नेगी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री मुरारी लाल खंडवाल,पट्टी संयोजक  लिखवार गॉव प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली,मीडिया प्रभारी श्री केशव रावत, राज्य आंदोलनकारी संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष  कुंवर सिंह पँवार, डॉक्टर कमल पोखरियाल, रिटायर्ड आर टी ओ   कैलाश चंद्र उनियाल आदि लोगों ने अपने विचार रखे. इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता  राजेंद्र प्रसाद व्यास,पूर्व जिला पंचायत सदस्य  शेर सिंह राणा,  विजय थपलियाल, डॉक्टर ममता जोशी, बिशन सिंह रांगड़, पट्टी संयोजक  राकेश थलवाल, कुंदन सिंह राणा, चन्द्रवीर बिष्ट,  भूपेश कुड़ियाल ,गीता राम पैन्यूली, प्रभाकर पैन्यूली,  दुर्गेश  कुड़ियाल, आशाराम व्यास,  भीमदत्त भट्ट, सुन्दर लाल कुड़ियाल, अब्बल दास आर्य,  प्रवीण नौटियाल, दिनेश कुमार, मुकेश भट्ट,डॉ कृष्णा रमोला,  चैत सिंह रमोला, शैलेन्द्र कुमार आदि प्रतापनगर के क्षेत्रवासी मौजूद रहे. इस अवसर पर डॉक्टर महेश कुड़ियाल,  धूम सिंह रांगड़,  द्वारिका प्रसाद भट्ट,  चंदन सिंह पोखरियाल,  सैन सिंह पँवार,  कुंवर सिंह पँवार,  राकेश थलवाल, केशव रावत,  मुरारी लाल खंडवाल,चंद्रशेखर पैन्यूली,  कुंदन सिंह राणा, डॉ ममता पैन्यूली जोशी,  रमेश कुड़ियाल,  हर्षपति उनियाल,  हर्षमणी व्यास, विरेन्द्र पोखरियाल आदि को आज की बैठक में सम्मानित किया गया. बैठक दोपहर 12 pm से शुरू हुई जो शाम 5 बजे सम्पन्न हुई, बैठक में दोपहर भोज व जलपान की व्यवस्था सुप्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉक्टर महेश कुड़ियाल के द्वारा की गई थी, डॉक्टर कुड़ियाल ने नागरिक सम्मान मंच को 1लाख रूपये देने की घोषणा भी की, आज की बैठक  में सभी ने अपनी जन्मभूमि को आगे बढ़ाने में सहयोग देने की बात कही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button