Blogएक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वाल

टिहरी सांसद महारानी राज्यलक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक।

जनपद के ही सभी क्षेत्रों का हो समुचित विकास

टिहरी सांसद महारानी राज्यलक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक।

शनिवार को जिला सभागार, नई टिहरी में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आहूत की गई, जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागीय योजनाआंे के संबंध में पिछली बैठक की कार्यवाही अनुपालन आख्या, वर्तमान कार्य योजनाओं की प्रगति एवं उपलब्धियों की समीक्षा की गई। सांसद श्रीमती शाह ने नवनियुक्त नगरपालिका/नगर पंचायत अध्यक्षों का स्वागत करते हुए सोच-समझकर अधिकारियों के साथ मिलकर काम करने को कहा, ताकि जनपद के सभी क्षेत्रों का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि जनपद में सभी विभागों द्वारा अच्छे कार्य किये जा रहे हैं और आगे भी जनपद के विकास में इनकी निरन्तरता बनी रहे। कोई विकास कार्य बाधित न हो तथा किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न होने पर उससे अवगत करायें, ताकि समय रहते उनका समाधान किया जा सके।

मा. सांसद ने क्रमवार पीएमजीएसवाई, लोनिवि, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, बाल विकास, समाज कल्याण, शिक्षा, वन विभाग, शहरी विकास, खाद्य विभाग, कृषि, उद्यान, पशुपालन, सिंचाई, उद्योग, दूरसंचार, विकास विभाग, पंचायती राज आदि विभागीय अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं की वर्तमान प्रगति रिपोर्ट की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को केन्द्रीय योजनाआंे के तहत आयोजित कार्यक्रमों में सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को आंमत्रित करने तथा निर्माण कार्यों की रिपोर्ट्स जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने को कहा।

मा. सांसद ने सीएमओ से ऑटिज्म पीड़ित बच्चों एवं डायलिसिस सुविधा की जानकारी ली, जिस पर सीएमओ ने बताया कि आरबीएसके टीम द्वारा ऐसे बच्चों को चिन्ह्ति कर जिला अस्पताल लाया जाता है। डायलिसिस सुविधा के संबंध में उन्होंने बताया कि हंस फाउंण्डेशन के साथ की कार्य करने की योजना गतिमान है। उन्होंने बाल विकास विभाग को सेक्स रेश्यों में 926 से बढ़ाकर 953 की वृद्धि पर सरहनीय कार्यों के लिए बधाई दी।

विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय ने सड़क सुधारीकरण के कार्यों में पहाड़ी राज्यों हेतु अलग मानक रखने की बात कही गई, जिस पर संबंधित अधिकारी को पत्र प्रेषित करने को कहा गया। विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह ने कहा कि पिंस्वाड़, गेंवाली, भेलपट्टी, नेलचामी, द्वारी आदि क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या आ रही है, समस्या का समाधान करने हेतु बीएसएनल के अधिकारी क्षेत्रों भ्रमण करें। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत भूमि सुधार के कार्य भी किये जायें। गौशालाओं की मॉनिटरिंग का कार्य नगरपालिका/नगर पंचायतों को दिया जाय।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी अधिकारियों को मा. सदस्यों द्वारा उठाये गये सवालों/ समस्यों का समाधान कर संबंधितों को भी अवगत कराने को कहा। उन्होंने उत्तराखंड परिषदीय परीक्षाओं में प्रदेश स्तर पर जनपद टिहरी का हाईस्कूल में आठवीं रैंक एवं इण्टरमीडिएट में पांचवीं रैंक प्राप्त होने पर समस्त शिक्षकगणों को बधाई दी। उन्होंने सुगम्य भारत योजना के तहत प्रस्ताव भेजने तथा सड़क निर्माण के कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखने एवं सड़कों को गढ्ढामुक्त करने को कहा गया।

समिति के सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी लेते हुए समस्याआंे से अवगत कराया तथा सुझाव रखे। उन्होंने पीएमजीएसवाई विभाग को 250 से अधिक आबादी वाले ग्रामों की सूची जनप्रतिनिधियों को साझा करने, जौनपुर में बन्द पड़े कोल्ड स्टोर का निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने, जनपद मुख्यालय की सड़कों को लोनिवि को हेण्डआवर करने, सड़कों के किनारे नालियों की सफाई करने तथा उनमें अव्यवस्थित पेयजल लाइनों को ठीक करने, केन्द्र सरकार द्वारा नरेन्द्रनगर एवं मदननेगी में स्वीकृत केन्द्रीय विद्यालयों को शुरू करने, वन विभाग द्वारा दीवार की जगह फलदार वृक्षों का पौधारोपण करने, जगह-जगह पिरूल कलेक्शन सेंटर बनाने, प्रत्येक ब्लॉक में दो-दो कूड़ा वाहन रखने की बात कही। डीपीआरओ ने हर गांव मंे पर्यावरण मित्र रखने तथा 15 वें वित्त में भौगोलिक परिस्थिति एवं क्षेत्रफल के अनुसार धनराशि निर्गत किये जाने का सुझाव दिया।

मौके पर अध्यक्ष ओबीसी संजय नेगी, जिलाध्यक्ष भाजपा उदय रावत, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद टिहरी मोहन सिंह रावत, अध्यक्ष नगर पंचायत घनसाली आनन्द बिष्ट, अध्यक्ष नगर पंचायत चमियाला गोविन्द सिंह राणा, अध्यक्ष नगर पंचायत लम्बगांव रोशन, अध्यक्ष नगर पंचायत गजा कुंवर सिंह चौहान, ब्लॉक प्रशासक जाखणीधार सुनीता देवी, चम्बा शिवानी बिष्ट, सीडीओ डॉ अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम ए.के. पाण्डेय, डीएफओ वन प्रभाग टिहरी पुनीत तोमर, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम, सीईओ एस.पी. सेमवाल, सीएओ विजय देवराड़ी, डीएसडब्लूओ श्रेष्ठा भाकुनी, डीपीआरओ एम.एम. खान, सीवीओ डी.के. सिंह, डीपीओ संजय गौरव, उरेडा अधिकारी एस. एस. मेहर सहित ईई पीएमजीएसवाई, लोनिवि, पेयजल, जल संस्थान, विद्युत, सिंचाई, लघु सिंचाई आदि समिति के अन्य सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button