परिषदीय परीक्षा 2025 में राज्य की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले जनपद के छात्र-छात्राओं को किया जाएगा सम्मानित।
प्राचार्य डाइट टिहरी ने अवगत कराया कि कल दिनांक 20 मई 2025 को जनपद टिहरी के परिषदीय परीक्षा 2025 में राज्य की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त तथा विकास खंडों के राजकीय विद्यालयों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाना है। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी महोदय की उपस्थिति में 12.30 बजे संस्थान में आयोजित किया जाएगा। सभी छात्रों को प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। साथ ही अपराह्न 01 बजे संस्थान की वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2025-26 की समस्त गतिविधियों के अनुमोदनार्थ कार्यक्रम परामर्शी समिति (PAC) की बैठक जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आहूत की जाएगी।