प्रतापनगर के केंद्र बिन्दु मुख्या बाज़ार लंबगांव में पूर्व विधायक विजय सिंह पवार (संयोजक) के नेतृत्व में सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओ ने शहीद विजेंद्र गैस एजेंसी से नौघर पार्किंग तक भारतीय सैनिकों के सम्मान और सफल ऑपरेशन सिंदूर पर सेना के पराक्रम के सम्मान में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकली गई जिसके बाद मुख्या बाज़ार लंबगांव में शहीद विजेंद्र सिंह स्मारक पर पूर्व विधायक विजय सिंह पवार और कार्यकर्त्ताओं ने माल्यार्पण कर पूर्व विधायक विजय सिंह पवार ने तीनों सेनाओं को बधाईया देते हुए कहा की इस बार हमारी तीनों सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को मुंह तोड़ जबाव दिया है और हमारी सेना ने पाकिस्तान को इस तरह कुचला की उसकी आने वाली कई पीढ़ियों भारत की तरफ हमला करने की सोचेगा भी नहीं क्यों की उसे अब पता लग चूका है भारत अब चुप रहने वालों में नहीं बल्कि दुश्मनों को उन्हीं के घर में घुस कर मारने वालों में है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण भारतीय सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर में दिखाया इसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, और एस आर के पब्लिक स्कूल, आदि ने शौर्य यात्रा में प्रतिभाग किया मौके पर पूर्व राज्यमंत्री,प्रेम दत्ता जुयाल , प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा गोविंद रावत,जिला महामंत्री राजेन्द्र जुयाल, प्रतापनगर मण्डल अध्यक्ष मनोज रमोला, सेम मुखेम मण्डल अध्यक्ष बसंत चौहान,रजाखेत मण्डल अध्यक्ष रमेश रतूड़ी मुरारी रागड़,राजपाल राणा,त्रिलोक रावत, सिवसिंह बिष्ट,राजबीर कंडियाल,संजय पैन्यूली, लोकपाल सिंह कंडियाल ,राहुल राणा,, राज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पवार युद्धवीर राणा , त्रिलोक सिंह, ममता पवार, गुप्ता कालूड़ा बिष्ट,सरद बिष्ट, धनबीर रावत आदि मौजूद रहे