प्रतापनगर से भाजपा की मनीषा पंवार ने किया नामांकन तो निर्दलीय प्रत्याशी गंगा ने भी ठोकी ताल
14 को होगी वोटिंग दोपहर तक आ जायेंगे परिणाम

प्रतापनगर से भाजपा की मनीषा पंवार ने किया नामांकन तो निर्दलीय प्रत्याशी गंगा ने भी ठोकी ताल
14 को होगी वोटिंग दोपहर तक आ जायेंगे परिणाम

आज विकासखंड प्रतापनगर में प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख व कनिष्क उप प्रमुख के चुनाव के चलते प्रमुख पद के लिए जहां भाजपा प्रत्याशी मनीष पांवार ने भाजपा के प्रभारी महावीर रागड के साथ साथ अपने दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं समर्थको के साथ आ कर नामांकन किया तो वही निर्दलीय प्रत्याशी गंगा नेगी ने अपने दर्जनों समर्थन के साथ आ कर नामांकन किया।

जेष्ठ उप प्रमुख पर मात्र एक प्रत्याशी प्रकाश चंद्र रमोला ने नामांकन किया जिनका निर्विरोध निर्वाचित होना लगभग तय हैं

टी वही कनिष्क उप प्रमुख पद पर दो लोगों ने नामांकन किया जिनमें एक भाजपा के नरेश नेगी तो दूसरे कांग्रेस के बिशन सिंह रांगड़ ने अपना नामांकन करवाया ।

प्रतापनगर में अब प्रमुख और कनिष्क प्रमुख पर ही वोटिंग होगी जेष्ठ उप प्रमुख लगभग निर्विरोध व निर्विवाद निर्वाचित हो चुके हैं।