12 वर्षीय दिव्यांशु को बंदर ने घर के अंदर जाकर किया घायल।

12 वर्षीय दिव्यांशु को बंदर ने घर के अंदर जाकर किया घायल।
मामला प्रतापनगर के ग्राम पंचायत कुरान का है जहां कल दिनांक17/08/25 दिन में काबूल सिंह के घर में उनका 12 वर्षीय बेटा अकेले अपने कमरे में बैठा था कि अचानक एक बंदर घर में घुसकर 12 वर्षीय दिव्यांशु को हाथ और पैर पर दांत मार कर बाहर तक घसीट ले आया बालक दिव्यांशु यह घटना को देखते हुए सदमे में चल गया और उसके मुंह से आवाज तक नहीं निकल पाई किसी तरह अगर बगल कमरे में बैठे लोगों ने उसकी जान बचाई नहीं तो बंदर उसकी बुरी तरह घायल कर सकता था बच्चे की जान पर भी आ सकती थी । घटना के बाद परिवारजनों ने बालक दिव्यांशु को स्थानीय फार्मासिस्ट को दिखाकर मर्म पट्टी की और आज परिजन बालक को CHC चौण्ड ले कर आये जहां डॉक्टर हर्ष वर्मा ने उसका इलाज कर बालक को हायर सेंटर जिला चिकित्सालय बौराड़ी नई टिहरी रेफर कर दिया।
बंदरों का आतंक इस तरह फैल रहा है कि अब घर के अंदर भी बच्चे,महिलाएं, यहाँ तक कि पुरुष भी सुरक्षित नहीं है बंदर अब घरों के अंदर जाकर भी लोगों पर हमला कर रहे हैं साथ ही भारी नुकसान भी कर रहे हैं बंदरों की दर से लोगों ने घर में खेती-बड़ी करने भी बंद कर दी है क्योंकि जो भी लोग घर गांव में खेती किसानी करते हैं उसको बंदर तबाह कर रहे हैं जिस कारण किसानों में अब किसी की ओर ध्यान देना ही बंद कर दिया है यहां तक की गांव में जितने भी फलदार वृक्ष हैं उनको भी बंदर नष्ट करने का काम कर रहे हैं लेकिन इस और संबंधित विभाग या सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है जिसके कारण दिन प्रतिदिन बंदरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है और हर रोज बच्चों को महिलाओं को बंदरों के काटने की के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन सरकार विभाग केवल और केवल मूक दर्सक बने हुए हैं।