एक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वालप्रशासन

NDRF की टीम द्वारा स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड भिलंगना में राजकीय इंटर कॉलेज, चमियाला घनसाली में कार्यक्रम किया गया,

जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल।

NDRF की टीम द्वारा स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड भिलंगना में राजकीय इंटर कॉलेज,  चमियाला,घनसाली में कार्यक्रम किया गया।

NDRF की टीम द्वारा स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड भिलंगना में आज दिनांक 20.08.2025 को राजकीय इंटर कॉलेज,  चमियाला घनसाली में कार्यक्रम किया गया, जिसमें लगभग   300 छात्र-छात्राओं, अध्यापक-अध्यापिकाओं  के द्वारा प्रतिभाग किया गया। NDRF की टीम द्वारा आपदाओं से बचाव के सम्बन्ध में, प्राथमिक उपचार,  CPR, स्टेचर के इंप्रोवाईजेशन तरीके, खोज एवम बचाव में प्रयोग होने वाले विभिन्न उपकरणों की जानकारी दी गई और कार्यक्रम के अंत में NDRF, SDRF टीम के द्वारा संयुक्त रूप से बाढ़ रेस्क्यू का डैमो एवं वॉलेंटरी उपस्थित, विद्यार्थियों  अविका तनवार, सलोनी , आदित्य ब्यास, सोनम , सागर, मोहित, नैना, शिवम आशीष, विजय सिंह, आदि को अभ्यास भी कराया गया l

NDRF टीम के कमांडर ने बताया कि कमांडेंट, 15 वी, NDRF के दिशानिर्देश में पूरे उत्तराखंड में इस तरह के प्रोग्राम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी तरह के कार्यक्रम टिहरी जिले में  दिनांक 18.08.2025 से  02.09.2025 तक लगभग 15 स्थानो में चलाए जाएंगे। NDRF की टीम के साथ जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से दिनांक 19.05.25 से 24.05.25 तक विकासखंड घनसाली में तथा दिनांक 26.05.25 से 02.09.25 तक जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड चंबा, थौलधार, प्रतापनगर एवं जाखनीधार में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे l

कार्यक्रम में  इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ठाकुर NDRF टीम के साथ, SDRF टीम घनसाली एवं जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के  मुख्य प्रशिक्षक अनिल सकलानी  ने आपदा प्रबंधन विभाग की जानकारी के साथ आपातकालीन टोल फ्री नम्बरों के बारे में बताया। श्री रविंद्र सिंह  प्रधानाध्यापक चमियाला द्वारा भी आपदाओं से बचाव व पूर्व तैयारियों के महत्व के विषय मे अवगत कराया गया और NDRF, SDRF एवं आपदा प्रबंधन विभाग का आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button