थराली पहुंचे मुख्यमंत्री धामी का स्थानीय लोगो ने रोका काफिला

थराली पहुंचे मुख्यमंत्री धामी का स्थानीय लोगो ने रोका काफिला
सूबे के मुख्यमंत्री रविवार को आपदाग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण करने और आपदप्रभावितो से मिलने थराली पहुंचे जहां उन्होंने राहत शिविर का जायजा लिया वहीं थराली नगर के वार्ड 3 में आवासीय मकानों को हुए नुकसान का भी जायजा लिया
मुख्यमंत्री धामी जब रामलीला मैदान के समीप निरीक्षण करके कुलसारी हैलीपेड की ओर रवाना हो रहे थे तो स्थानीय लोगो और जनप्रतिनिधियों ने थराली बाजार में मुख्यमंत्री धामी का काफिला रोक लिया
और विरोध में नारेबाजी करने लगे विरोध को देखते हुए मुख्यमंत्री धामी खुद गाड़ी से उतरे और गुस्साई भीड़ का सामना किया गुस्साए लोगों का कहना था कि मुख्यमंत्री धामी को आपदाग्रस्त क्षेत्र चेपडो और और थराली के अन्य आपदाग्रस्त क्षेत्रो का निरीक्षण करते हुए आपदप्रभावितो की समस्याओं को जानना था
,चेपडो में भारी मलबे में एक व्यक्ति लापता हैं लेकिन मुख्यमंत्री ने आनन फानन में केवल रोड ही रोड निरीक्षण किया और जो आपदप्रभावित हैं वो मुख्यमंत्री के सामने अपनी समस्या तक नहीं रख पाए स्थानीय लोगो ने आरोप लगाया कि कुछ लोगो ने ही मुख्यमंत्री को गुमराह करने का काम किया जिसका नतीजा है कि मुख्यमंत्री आपदाग्रस्त क्षेत्रो तक पहुंचे ही नहीं और रोड टू रोड अपना निरीक्षण कर वापस लौट गए
Byte-मनमोहन रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य थाला