मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल ने किया आनंद चौक ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना का निरीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल ने किया आनंद चौक ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना का निरीक्षण
जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनी आनंद चौक पेयजल योजना का मुख्य विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्य विकास अधिकारी ने लिया जलाशय व पंपिंग स्टेशन का जायजा
आनंद चौक क्षेत्र की पेयजल समस्या के समाधान हेतु सीडीओ ने दिए निर्देश
पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू बनाने पर मुख्य विकास अधिकारी का जोर
जनपद टिहरी गढ़वाल के मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल वरुणा अग्रवाल द्वारा दिनांक 29 अगस्त 2025 को जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत निर्मित जौनपुर विकासखंड में आनंद चौक ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने हटवाल गांव के समीप निर्मित योजना के मुख्य पंपिंग स्टेशन एवं 4.5 एम.एल.डी. क्षमता के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का स्थलीय निरीक्षण कर जल शोधन एवं पंपिंग से जुड़ी विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी ली। इसके अतिरिक्त आनंद चौक हेतु निर्मित जलाशय से हो रही जलापूर्ति की स्थिति का भी जायजा लिया गया।
सीडीओ द्वारा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर योजना के संचालन एवं सुचारू जलापूर्ति की जानकारी ली गई। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने लंबे समय से क्षेत्र में चली आ रही विकट पेयजल समस्या के समाधान हेतु जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही कुछ दूरस्थ घरों में कम जलापूर्ति की समस्या पर अतिरिक्त टैंक एवं पाइप लाइन की मांग भी की गई, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने पेयजल निगम के अधिकारियों को संशोधित प्राक्कलन की स्वीकृति उपरांत आवश्यक प्राविधान करने के निर्देश दिए।