युवा कल्याण विभाग द्वारा लंबगांव बाजार में खोला गया निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र।

युवा कल्याण विभाग द्वारा लंबगांव बाजार में खोला गया निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र।
केशव रावत
प्रतापनगर के केंद्र बिंदु लमगांव बाजार में आज युवा कल्याण विभाग द्वारा निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोला गया जिसमें आज 12 बालिकाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया युवा कल्याण विभाग तीन माह तक इच्छुक बालिकाओं को निशुल्क प्रशिक्षण देगा व प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद सर्टिफिकेट भी जारी करेगा।
युवा कल्याण विभाग ने लंबा गांव के आसपास के सभी गांव की इच्छुक बालिकाओं व महिलाओं का आह्वान किया है कि वह आए और इस निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का लाभ उठाएं
कार्यक्रम युवा कल्याण अधिकारी अंकित कोहली व ममता भट्ट की उपस्थिति में हुआ
कार्यक्रम में पूर्व जिला मंत्री डॉ0 भान सिंह नेगी नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन रागढ़ ब्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष केशव रावत जसवीर रावत आदि तमाम लोग उपस्थित थे।
यह निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र स्टेट बैंक लमगांव के नियर स्टेट बैंक लमगांव के एटीएम के ठीक सामने हैं आप संपर्क कर सकते हैं या हमसे भी आप संपर्क कर सकते हैं
संपर्क सूत्र 9837 684805
केशव रावत