ग्रामीणों ने स्थानीय लोगों की मदद से खुद ही बना डाला अस्थाई पुल कंपनी का करोडों का सामान स्वाहा

ग्रामीणों ने स्थानीय लोगों की मदद से खुद ही बना डाला अस्थाई पुल

विकासखंड नरेंद्र नगर के चांपा ग्राम पंचायत के आमसेरा व तिमलीसेरा में बादल फटने के कारण तिमलीसेरा को जोड़ने वाला पुल बह गया जिससे तिमलीसेरा के लगभग 10 12 परिवारों का पूरी तरह से संपर्क कट चुका है तीन दिन बीत जाने के बाद भी शासन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई न होने के कारण आज ग्रामीणों ने स्थानीय लोगों की मदद से स्वयं ही अस्थाई पुल का निर्माण किया जिसमें कई पत्रकार साथियों का सहयोग व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने ग्रामीणों के साथ-हाथ बंटाया और शासन प्रशासन से मांग की की इन परिवारों को राशन और पानी मुहैया कराया जाए क्योंकि तिमलीसेरा में पानी के कनेक्शन टूट चुके हैं बिजली वहां पर नहीं है और खाने की भी उन लोगों के पास व्यवस्था नहीं है 15 सितंबर की रात को हुई भयानक वारिस के कारण NH 34 का बहुत ज्यादा हिस्सा बाढ़ में बह गया कई होटल मकान इस बाड में बह गए साथ ही तिमलीसेरा के ठीक सामने आमसेरा में यूपीसीएल में काम कर रही एक कम्पनी का एक बहुत बड़ा गोदाम साफ हो गया जिसमें कई करोड़ का सामान बताया जा रहा था आज उस जगह का नामो निशान मिट चुका है
15 सितंबर की रात को हुई भयानक वारिस के कारण इस क्षेत्र में बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है आज इस पूरे इलाके में एसटीआरएफ और एनडीआरएफ पुलिस प्रशासन पटवारी और तहसीलदार पहुंच पहुचे है। क्योंकि आज ही मार्ग खुल पाए हैं जिसके कारण आज सारी टीम क्षेत्र में पहुंच पा रही है और राशन भी लेकर आई है आपदाग्रस्त परिवारों के लिए आवश्यक सामग्री भी लेकर के आई हैं और उनके मदद के लिए हर संभव तत पर होंगे।