फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय नौघर, लम्बगांव में छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी

- फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय नौघर, लम्बगांव में छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी
फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय नौघर, लम्बगांव में सत्र 2025 26 के छात्र संघ निर्वाचन की अधिसूचना जारी हो गई है महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राकेश कुमार ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही महाविद्यालय में आचार संहिता प्रभावी हो गई है समस्त वैध छात्र छात्राएं अपने परिचय पत्र साथ में रखें छात्र संघ निर्वाचन की प्रक्रिया दिनांक 20 सितंबर 2025 – अधिसूचना जारी होने की तिथि से प्रारंभ होकर दिनांक 27 सितंबर 2025 तक चलेगी। मतदान ,मतगणना ,परिणाम की घोषणा और शपथ ग्रहण की प्रक्रिया 27 सितंबर 2025 को संपन्न होगी। दिनांक 22 सितंबर 2025 को नामांकन पत्रों की बिक्री होगी ,23 सितंबर नामांकन की तिथि ,24 सितंबर नाम वापसी की तिथि, नामांकन पत्रों की जांच एवं वैध प्रत्याशियों की घोषणा 24 सितंबर 2025 को की जाएगी।
महाविद्यालय के छात्र संघ निर्वाचन प्रभारी डॉ भरत सिंह चुफाल ने बताया कि निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया लिंगदोह समिति की सिफारिश एवं श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय बादशाही के निर्गत दिशा निर्देशों के अनुरूप संपन्न की जाएगी जिसकी प्रति प्रत्याशी महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं ।संपूर्ण विवरण महाविद्यालय सूचना पट पर चशपा है।