फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय नौघर लंबगांव में समस्त पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय।

फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय नौघर लंबगांव में समस्त पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय।
आज दिनांक 23/09/2025 को छात्रसंघ निर्वाचन 2025-26 के अंतर्गत नामांकन पत्र दाखिल किए गए जिसमें समस्त पदों पर एक एक आवेदन पत्र प्राप्त हुए, तदनुरूप समस्त पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। कल दिनांक 24/09/2025 को नामांकन पत्रों की जांच के उपरांत वैध प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। अध्यक्ष पद पर सचिन कलूड़ा, उपाध्यक्ष पद पर दीया, सचिव पद पर रजिता बर्तवाल, सह-सचिव पद पर शालू, कोषाध्यक्ष पद पर किरन एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर सुलभ सिंह राणा द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए। नामांकन पत्र जमा समिति ( डॉ महेश शर्मा, अनुजा रावत, मयनी, नीलम सैनी, अनुकृति एवं कुट्टी रावत) द्वारा सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जमा किए गए। अनुशासन मंडल ( बलबीर सिंह, प्रियंका डिमरी एवं डॉ भरत सिंह) ने सक्रिय रहकर नामांकन की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण रीति से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण सहयोग दिया।