स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा-2025 प्रश्नपत्र लीक प्रकरण पर एसआईटी की जन संवाद बैठक

स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा-2025 प्रश्नपत्र लीक प्रकरण पर एसआईटी की जन संवाद बैठक
परीक्षा की पारदर्शिता एवं अभ्यर्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने अवगत कराया कि दिनांक 29 सितम्बर, 2025 को समय पूर्वाह्न 12:00 बजे से 01:00 बजे तक जिला कलेक्ट्रेट सभागार, नई टिहरी में स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा-2025 के प्रश्नपत्र लीक प्रकरण के संबंध में विशेष अन्वेषण दल (एसआईटी) द्वारा जन संवाद बैठक आयोजित की जाएगी।
इस बैठक में परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थी एवं उनके अभिभावक, कोचिंग संस्थान से जुड़े लोग तथा जनसरोकार से संबंधित कोई भी व्यक्ति अपने प्रश्नों, शंकाओं एवं सूचनाओं को साझा कर सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति सीधे एसआईटी से संवाद स्थापित कर अपनी बात रख सकेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि बीते सप्ताह टिहरी के बच्चों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें बच्चों ने अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों का मनोबल बढ़ाया गया तथा परीक्षा की पारदर्शी प्रक्रिया के संबंध में उन्हें अवगत कराया गया।