स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान‘‘ के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लम्बगांव में सम्पन्न हुआ चिकित्सा शिविर।

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान‘‘ के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लम्बगांव में सम्पन्न हुआ चिकित्सा शिविर।

जिला स्वास्थ्य विभाग टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान‘ के तहत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2025 तक विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सा शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इस क्रम में आज30/09/25 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लम्बगांव चौण्ड में विशेषज्ञ शिविर, दिव्यांग शिविर, एवं सामान्य स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।
इसी क्रम में आज चिकित्सा शिविर का आयोजन लम्बगांव में किया गया, जिसका शुभारम्भ प्रतापनगर ब्लाक प्रमुख मनीषा पँवार के द्वारा किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 स्याम विजय ने कहा कि इस समय लम्बगांव में हमारे पास लगभग पूरा स्टाप है जल्द ही हॉस्पिटल में बिजली पानी की समस्या से भी निजात पा ली जाएगी जल्द ही हॉस्पिटल में सोलर प्लांट लगाने की भी योजना है।
DM टिहरी के समक्ष जनता दरबार मे हुई फार्मासिस्ट की शिकायत पर CMO ने कहा कि जल्द कार्यवाही होगी।
शिविर में 587 फार्म जमा हुये
60 रजिस्ट्रेसन किये गए
17 दिब्यागजनों का परीक्षण किया गया
40 लोगों के एक्स-रे किए गए
86 ncd स्क्रीनिंग
4 आयुष्मान कार्ड
34 निःषुल्क जाँच
22 लेब टेस्ट किये गए।
कार्यक्रम में व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव पवार पूर्व अध्यक्ष युद्धवीर राणा पूर्व अध्यक्ष केशव रावत जिला पंचायत प्रतिनिधि हरिप्रसाद डिमरी जिला पंचायत प्रतिनिधि रविंद्र पवार केदार बिष्ट आदि लोग मौजूद थे