टिहरी क्षेत्र की समस्याओं एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न

टिहरी क्षेत्र की समस्याओं एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न
आज शुक्रवार को जनपद टिहरी के जिला कलेक्ट्रेट स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की संयुक्त अध्यक्षता में टिहरी क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बुराड़ी स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित किए जाने, टिहरी की आंतरिक सड़कों के डामरीकरण, आईआईटी के हिल कैंपस की स्थापना, कोटि कॉलोनी से बुराड़ी तक रोपवे निर्माण सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने ईओ टिहरी, लोक निर्माण विभाग सहित संबंधित अधिकारियों को प्रस्तावित कार्यों की दिशा में शीघ्र एवं प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े विकास कार्यों में गुणवत्ता एवं समयबद्धता सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार, सीएमओ डॉ श्याम विजय, डीडीओ मो असलम, अधीक्षण अभियंता लोनि कमल सिंह नेगी, क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत, अधिशासी अभियंता बुराड़ी योगेश, अधिशासी अभियंता चम्बा जगदीश खाती, पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा, अधिशासी अभियंता जल संस्थान प्रशांत भारद्वाज सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।