सेम नागराजा के त्रिवार्षिक मेले की तैयारियां शुरू, 25 नवंबर को कार्यक्रम में शिरकत करेंगे सीएम धामी l

सेम नागराजा के त्रिवार्षिक मेले की तैयारियां शुरू, 25 नवंबर को कार्यक्रम में शिरकत करेंगे सीएम धामी l

इस बार मुखमालगाव के हुनियानाग देवता का डांडिया नित्य रहेगा मुख्य आकर्षक का केन्द्र।

मन्दिर समिति के अध्यक्ष गोविन्द रावत की अध्यक्षता में मड़भगी सौड में हुई बैठक में विगत वर्ष की भांति भगवान नागराजा को मेला समिति का अध्यक्ष वो व जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र विजय पंवार को मेला समिति का संयोजक नियुक्त किया गया।
जनपद टिहरी गढ़वाल में उत्तर की द्वारिका पांचवे धाम के नाम से प्रसिद्ध सेम नागराजा के त्रिवार्षिक मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। आगामी 25 नवंबर को होने वाले तीन दिवसीय मेले को लेकर रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मंदिर समिति अध्यक्ष गोविंद रावत ने तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष का मेला विशेष रहेगा, क्योंकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
मंदिर समिति के प्रबंधक विजय पोखरियाल ने कहा कि इस बार भगवान सेम नाग़राजा का चांदी का ढोल मंदिर समिति द्वारा 500 वर्षों बाद नव निर्माण किया जा रहा है जिसके कारण भगवान सेम नागराज का चांदी का ढोल भी इस बार मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा मुखमालगांव निवासी पूर्व मंदिर समिति के प्रबंधक थान सिंह राणा शेर सिंह राणा शोबन सिंह राणा ने कहा कि इस बार मुखमालगांव का हुनियानाग देवता का डांडिया नृत्य भी मेले का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा
बैठक मन्दिर समिति के अध्यक्ष गोविन्द रावत, प्रबंधक विजय पोखरियाल, भान सिंह नेगी, देवी सिंह पंवार,प्रदीप मटियाल, रेखा असवाल, जितेंद्र थपलियाल, गुलाब सिंह पंवार, गजेंद्र कंडियाल, सोहनपाल राणा, कनकपाल रावत, प्रियंका देवी, राजेश्वरी देवी, शीशपाल सिंह, राजेश पोखरियाल, पिंकू रावल मेला समिति के पदाधिकारियों, और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।



