एक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वालदुर्घटना

नगर पंचायत लमगांव व आस पास के क्षेत्र में गुलदार का आतंक जारी: एक और महिला पर हमला।

नगर पंचायत लमगांव व आस पास के क्षेत्र में गुलदार का आतंक जारी: एक और महिला पर हमला।

नगर पंचायत लंबगांव के वार्ड नंबर 4 अप्पर नोघर में घर के पास ही खेतों में घास काट रही महिला पर आज शाम लगभग 5:00 बजे गुलदार ने हमला बोल दिया जिसमें महिला के मुंह और सर हाथ और पैर पर गंभीर चोटे आने से गंभीर घायल हो गई नगर क्षेत्र व आस पास में यह चौथी घटना,है जिसमे एक महिला की मौत भी हो गई थी।

नगर पंचायत लमगांव और आसपास के इलाकों में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार की शाम 5 बजे को गुलदार ने एक 42 वर्षीय महिला संगीता देवी पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इससे पहले भी गुलदार दो महिलाओं और एक बालिका को घायल कर चुका है, जबकि एक महिला की मौत हो चुकी है। इन घटनाओं से ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल है।

 

ताज़ा मामला लमगांव के वार्ड न04 अप्पर नोघर का है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम करीब 5 बजे घर के बगल में खेतों में काम कर रही सुनीता देवी पर गुलदार ने झपट्टा मारा। महिला के शोर मचाने पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह महिला की जान बचाई। स्थानीय लोगों द्वारा घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लमगांव लाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार के उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है लेकिन सर पर छोट होने के कारण जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

ग्रामीणों का कहना है कि हर रोज  गुलदार रिहायशी इलाकों के आसपास घूमता दिखाई दे रहा है। कई पालतू जानवरों को अपना शिकार बना चुका हैं बच्चों और बुजुर्गों को घर से बाहर निकलने में डर लगने लगा है। लोगों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

वन विभाग किसी बड़ी अपरिय घटना की इंतजार में है लोगों ने यहां तक भी कहा कि पालतू जानवरों को शिकार बनने पर शिकायत करने पर वन विभाग के लोगों ने कहा कि जब किसी व्यक्ति पर हमला नही करेगा तब कार्यवाही नहीं होगी लेकिन अब तक  एक बालिका समेत चार महिलाओं पर हमला कर चुका है जिसमें एक महिला की जान तक चली गई उसके बावजूद भी वन विभाग कोई ठोस कार्रवाई करने की जरूरत नहीं समझ रहा है

स्थानीय लोगों की मांग:

ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि गुलदार को पकड़ने के लिए तत्काल पिंजरा लगाया जाए कैमरे लगाएं जाय और क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए। साथ ही, गांवों में प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने और वनकर्मियों की तैनाती करने की मांग भी उठाई है।

वन विभाग का बयान:

वन क्षेत्राधिकारी  ने बताया कि विभाग की टीमें क्षेत्र में सक्रिय हैं जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

इस घटना के बाद लमगांव, और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। लोग एक-दूसरे को सतर्क रहने और बच्चों को अकेले न भेजने की सलाह दे रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button