एक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वाल

25 वां राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह के अंतर्गत एक दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय कृषक गोष्ठी का आयोजन

25 वां राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह के अंतर्गत एक दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय कृषक गोष्ठी का आयोजन

25 वां राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह अंतर्गत कृषि एवं रेखीय विभागों द्वारा आयोजित एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय रवि कृषक गोष्ठी का आयोजन न्याय पंचायत पनियाला के भैंतला खाल में किया गया जिसमें कृषि विभाग पशुपालन विभाग उद्यान विभाग सहकारिता समिति सिलारी व हंस फाउंडेशन के द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाकर कृषकों के हित में बिभागीय जानकारी साझा की गई जिसमें कृषि विभाग द्वारा कृषि उपकरणों बीजों पर मिलने वाली सब्सिडी मिलेट मील(मोटा अनाज) को बढ़ावा देने व जैविक खेती का प्रयोग करने की सलाह दी गई उद्यान विभाग प्रभारी सुनील कुमार द्वारा पाली हाउस लगवाने व सब्सिडी पर मिलने वाले हाइब्रिड पेड़ और किवि की खेती करने की सलाह दी गई वहीं पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं का नियमित  टीकाकरण करने व पशुधन को बढ़ावा देने की बात कही गई सहकारिता समिति से मनभावन बगियाल द्वारा

[कृषकों को मंडवा चोलाई सोयाबीन झंगोरा विक्रय समिति को करने की सलाह दी गई जिससे कृषको को उचित मूल्य मिल सके हंस फाउंडेशन द्वारा पीरुल से कोयला बनाये जाने व ग्राम स्तर पर प्रशिक्षण देने की बात रखी गई वहीं कृषकों द्वारा जंगली जानवरों से हो रहे नुकसान की समस्या कृषि विभाग के अधिकारियों के समक्ष रखने के साथ -साथ समय पर बीज उपलब्ध कराने की बात  रखी

[इस अवसर पर पादप रक्षा अधिकारी नरेंद्र नगर गुप्ता   कृषि बिज्ञान केंद्र रानी चौरी प्रभारी डा0 आलोक  कृषि एवं भूमि सरक्षण अधिकारी चम्बा डा0 शशिकांत विकासखंड प्रभारी प्रतापनगर सतेंद्र सिंह नेगी प्रभारी कृषि प्रतापनगर सैनी  व  पशुपालन अधिकारी  डा0 लताकांत उद्यान प्रभारी प्रतापनगर सुनील कुमार  भैंतला प्रधान संजू देवी प्रधान बागी बीना देवी प्रधान खेतापाली आरती देवी  प्रधान नाग कविता देवी प्रधान गैरी  रंजना देवी पूर्व क्षेत्र पंचायत शुरवीर भंडारी उमेद सिंह रावत  सामाजिक कार्यकर्ता तेजपाल बगियाल सुरेंद्र रावत राहुल बगियाल नेत्रपाल राणा वीर सिंह पंवार संजय पंवार कैलास पंवार हर्षमनी गैरोला कुंदन सिंह राणा दिनेश रावत उपस्तिथ रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button