आज दोपहर लम्बगांव में कार एक्सीडेंट में एक नोजवान गम्भीर घायल।

आज दोपहर लम्बगांव में कार एक्सीडेंट में एक नोजवान गम्भीर घायल।

आज दोपहर 12:30 बजे लंबगांव भेडीखाल पेट्रोल पंप के पास दलवीर राणा के गैरेज पर लक्ष्मण पँवार निवासी नगर पंचायत लम्बगांव अपनी वेगनार कार गाड़ी धुलाई के लिए ले गये जिसे कर चालक डग पर बैक गियर में ऊपर चढ़ा रहा था और पीछे कार धोने वाला बालक साइड दिखा रहा था कि अचानक कार चालक द्वारा कार पर नियंत्रण खोने के कारण कार आनियंत्रित होकर तीव्र गति से बैक गियर में पीछे नाले में गिर गई और साथ में 19 वर्षीय बालक सुजल पोखलाल निवासी पोखरियालगांव को भी साथ में ले गई जिससे सुजल पोखरियाल गंभीर रूप से घायल हो गया चालक को तो गंभीर चोटे नहीं आई लेकिन सुजल को गंभीर चोटें आने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लमगांव चौड ले जाया गया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।



