टिहरी झील महोत्सव के आयोजन को लेकर टिहरी जिले के टूर ऑपरेटरों के साथ बैठक आयोजित

सू.वि./टिहरी/दिनांक 16 दिसम्बर 2025
टिहरी झील महोत्सव के आयोजन को लेकर टिहरी जिले के टूर ऑपरेटरों के साथ बैठक आयोजित

जिला कार्यालय के वीसी कक्ष में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में टिहरी झील महोत्सव के आयोजन के संबंध में जनपद टिहरी गढ़वाल के टूर ऑपरेटरों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा उत्तराखण्ड में पर्यटन को विशेष महत्व दिया गया है। इसी क्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार टिहरी जनपद में शीतकालीन टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न गतिविधियों को विकसित किए जाने पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को कनाताल, धनोल्टी एवं तपोवन के साथ-साथ अन्य पर्यटन स्थलों तक भी आकर्षित किया जाए तथा एडवेंचर एवं अनुभवात्मक गतिविधियों को बढ़ाया जाए। इस हेतु जिलाधिकारी ने उपस्थित टूर ऑपरेटरों से सुझाव भी आमंत्रित किए।
जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन विकास अधिकारी सोबत सिंह को आगामी टिहरी फेस्टिवल के चार दिवसीय आयोजन की रूपरेखा तैयार करने तथा ट्रेक, एडवेंचर एवं अन्य गतिविधियों का विस्तृत विवरण सभी हितधारकों से लेकर तैयार करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान हिमगंगा एडवेंचर द्वारा गंगा तट पर काइट फेस्टिवल आयोजित करने का प्रस्ताव दिया गया। ट्रेक हिमालय से राजीव त्रिपाठी द्वारा ट्रैकिंग एवं हाइकिंग स्थलों के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया गया, वहीं बृजेश सेमल द्वारा माउंटेन बाइकिंग ट्रेल्स को चिन्हित कर विकसित करने की आवश्यकता जताई गई। विभिन्न टूर ऑपरेटरों द्वारा अपने-अपने सुझाव साझा किए गए।
बैठक में दो प्रतिभागियों द्वारा वालंटियर के रूप में इटिनेररी तैयार करने में सहयोग देने की इच्छा जताई गई, जिसपर जिलाधिकारी ने 1-डे, 2-डे एवं 3-डे टूर प्रपोजल तैयार कर साझा करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल, अध्यक्ष बोट यूनियन वीरेंद्र सिंह नेगी, होमस्टे संचालक मनीष नेगी, एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्सपर्ट अरविंद रतूड़ी, पैराग्लाइडर रणजीत, वीरेंद्र, सचिन, टाडा से दर्शन सिंह सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।


