एक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वाल
समाजसेवी जेठालाल ने बढ़ती ठंड को देखते हुए 20 जरुरतमंद महिलाओं को बांटे कम्बल ।

ग्राम पचांयत मुखमालगाँव मे समाजसेवी जेठालाल ने बढ़ती ठंड को देखते हुए 20 जरुरतमंद महिलाओं को कम्बल बितरित किये और {20}महिलाओ को नोट्स बुक एवं पेन बितरिटत किये।
अखिल भारतीय महिला पंचायत को लेटर पैड और मोहर भेट कि गई साथ हि महिला मगल दल को भी मोहर एवं लेटर पैड भेट किये गये ।
अखिल भारतीय महिला पचांयत महिला मगल दल नशा मुक्ति महिला मोर्चा के सभी पदाधिकारीयों को नोट् बुक एवं पेन भेट किया गया ग्राम सभा मुखमालगाँव के कीर्तन मंडली को बैठने के लिए दरी भेट की गाँव के सभी लोगो ने सहरानीय सहयोग के लिए आश्रीवाद एवं धन्यवाद किया।
बैठक मे जक्तम्बा राणा बिमला राणा अंगुरा राणा पाटा देबी रुकमा देबी बिजया कड़ियाल उर्मिला राणा सीता राणा त्रिलोक राणा आदि मौजूद रहे।