अदेयता प्रमाण पत्र जारी किए जाने हेतु नियुक्त कार्मिकों द्वारा अनाधिकृत रूप से प्रत्याशियों
अदेयता प्रमाण पत्र जारी किए जाने हेतु नियुक्त कार्मिकों द्वारा अनाधिकृत रूप से प्रत्याशियों अतिरिक्त वसूली का DM ने लिया संज्ञान
जिला मजिस्ट्रेट / जिला निर्वाचन अधिकारी (पं) नितिका खंडेलवाल के निर्देशानुसार, जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है कि विकास खण्ड भिलंगना में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव–2025 में अदेयता प्रमाण पत्र जारी किए जाने हेतु नियुक्त कार्मिकों द्वारा अनाधिकृत रूप से प्रत्याशियों से रू० 50.00/100.00/150.00 की मांग की जा रही है। इस विषय में जानकारी लिए जाने पर ज्ञात हुआ कि जिला पंचायत बोर्ड द्वारा अदेयता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाने हेतु रू० 50.00 की राशि निर्धारित की गयी है, जिसे नियमानुसार जिला पंचायत की सुसंगत मद में जमा किया जाता है। किन्तु सोशल मीडिया से प्राप्त वीडियो के अवलोकन से ऐसा प्रतीत होता है कि क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत अदेयता प्रमाण पत्र हेतु नियुक्त कार्मिकों द्वारा मनमाने रूप से धनराशि की मांग की जा रही है, जो कि भ्रष्ट आचरण का द्योतक है।
प्रकरण का संज्ञान लेते हुए विकास खण्ड भिलंगना के सम्बन्धित कार्मिकों को तत्काल प्रभाव से निर्वाचन के किसी भी कार्य से पृथक रखे जाने के आदेश निर्गत कर दिए गए हैं। प्रकरण की जांच हेतु जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए जांच आख्या एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही समस्त खण्ड–विकास अधिकारियों को भी इस विषय में चेतावनी निर्गत की गयी है।