अपने जिगर के टुकड़े के लिये गुलदार से भिड़ गई साहसी माँ गुलदार की पूँछ पकड़ कर बचाई अपने चार वर्षीय बच्चे की जान

अपने जिगर के टुकड़े के लिये गुलदार से भिड़ गई साहसी माँ गुलदार की पूँछ पकड़ कर बचाई अपने चार वर्षीय बच्चे की जान
मामला जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड प्रतापनगर के ग्राम पंचायत ओनाल गांव पट्टी भादूरा का है जहां दिनांक 23/06/2025 को समय लगभग 8:30 pm पर चार वर्सीय गणेश पुत्र श्री धनवीर सिंह राणा अपने घर के आंगन में खेल रहा था कि अचानक गुलदार ने बालक गणेश पर हमला कर दिया पास खड़ी माँ ने साहस और फुर्ती के साथ अपनी जान की परवाह न करते हुए झट से गुलदार की पूंछ पकड़ कर गुलदार से अपने बच्चे को छीन लिया गुलदार भयभीत होकर बच्चे को छोड़ भाग निकला जिसमें बच्चा घायल हो गया ।
घायल बालक के कान और सिर में गुलदार के नाखूनों के निशान लगे होने के कारण खून बह रहा था उक्त घायल बालक को स्वास्थ्य उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंड लम्बगांव लाया गया । प्राथमिक स्वास्थ्य उपचार के उपरांत उक्त घायल बालक को चिकित्सक की सलाह पर स्वास्थ्य उपचार हेतु जिला चिकित्सालय बोराडी रेफर किया गया मौके पर वन विभाग की टीम द्वारा पहुंचकर निरीक्षण किया गया।
घायल बालक की माँ अँगूरा देवी के साहस और फुर्तीले अंदाज की सभी क्षेत्रवासी सराहना कर रहे हैं और सरकार से साहसी मां अँगूरा देवी को पुरस्कृत करने की मांग कर रहे हैं।
मौके पर पहुंची वन विभाग टीम के वन बीट अधिकारी ने कहा कि उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी गई है साथ ही वन विभाग के द्वारा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद की जाएगी।