चार धाम यात्रा मार्ग लम्बगांव उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर सिद्ध पीठ माँ राजराजेश्वरी मंदिर के सामने हुआ आज होटल मंदाकिनी एवं रेस्टोरेंट का उद्घाटन एवं शुभारंभ ।

चार धाम यात्रा मार्ग लम्बगांव उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर सिद्ध पीठ माँ राजराजेश्वरी मंदिर के सामने हुआ आज होटल मंदाकिनी एवं रेस्टोरेंट का उद्घाटन एवं शुभारंभ ।
चार धाम यात्रा मार्ग गंगोत्री टू केदारनाथ यात्रा मोटर मार्ग पर लंबगांव उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर गढ़ थाती रामोली सिद्ध पीठ मां राजराजेश्वरी मंदिर के सामने आज होटल मंदाकिनी एवं रेस्टोरेंट का विधिवत उद्घाटन पूर्व राज्य मंत्री रोशन लाल सेमवाल व ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला के कर कमलो से संपन्न हुआ।
होटल के ओनर जयबीर सिंह एवं मनोज सिंह पवार ने कहा कि होटल आज के आधुनिक युग में सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाओं से लैस है साथ ही साफ सुथरा 2.वेड 3 बेड 4 बेड रूम एवं रेस्टोरेंट तथा पार्किंग की उचित व्यवस्था है तथा खाना रहना उचित दामों पर उपलब्ध है।
होटल मंदाकिनी एवं रेस्टोरेंट के उद्घाटन समारोह में उपस्थित राज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पवार भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजपाल राणा, प्रधान संगठन अध्यक्ष लोकपाल कंडियाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्धवीर राणा, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष केशव रावत, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य खुशाल सिंह रावत, महामंत्री भाजपा मुरारी रागढ़ पूर्व जेस्ट प्रमुख अर्जुन बिष्ट पूर्व प्रधान धनराज पवार चंद्रभान बगियाल पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य धनपाल सिंह पवार पूर्व प्रधान राजवीर सिंह कंडियाल, पूर्व प्रधान शूरवीर सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान सतीश रागढ़, निवर्तमान सभासद सौरभ रावत, रोशन रागढ़, रमेश रावत आदि लोगों ने होटल के ओनर जयवीर सिंह मनोज सिंह को शुभकामनाएं प्रेषित की।