त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत जनपद टिहरी गढ़वाल में निर्वाचन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पादित करने हेतु आज शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) वरूणा अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। उन्होंने पोलिंग पार्टी, मतदान व्यवस्था, बूथ पर ए.एम.एफ. (सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएँ) के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्हांेने आगामी तीन दिनों के भीतर सभी विकास खण्ड क्षेत्रान्तर्गत मतदेय स्थलों में सभी आवश्यक यथा पार्टियों हेतु मतदेय स्थलों पर रात्रि विश्राम, भोजन, पानी, विद्युत आदि व्यवस्थाएं जांचकर ससमय सभी व्यवस्थित सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम होने के कारण सामान की सुरक्षा हेतु दिए गए पॉलिबैगों को आवश्यक रूप से वितरित करते हुए पोलिंग पार्टियों हेतु बरसातियों को आवश्यकतानुसार वितरण किया जाए एवं बूथों हेतु सामग्री दुलान हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं को व्यवस्थित किया जाए।
बैठक में जिला विकास अधिकारी मो. असलम सहित सभी रिटर्निंग ऑफिसर, खण्ड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत भौतिक एवं वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।