CHC चौण्ड लम्बगांव में यूकेडी का 8 दिनों से चला आ रहा क्रमिक अनशन हुआ स्थगित ।

CHC चौण्ड लम्बगांव में यूकेडी का 8 दिनों से चला आ रहा क्रमिक अनशन हुआ स्थगित ।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौण्ड लम्बगांव में 6 नवंबर 2025 से उत्तराखंड क्रांति दल के प्रतापनगर इकाई के जिला अध्यक्ष रामदेव कलूडा के नेतृत्व में कार्मिक अनशन धरना प्रदर्शन आज आठवें दिन तहसीलदार प्रतापनगर द्वारा मुख्यमंत्री को 11 सूत्रीय मांग पत्र भेजने के बाद दो माह के लिए स्थगित कर दिया गया प्रतापनगर इकाई के जिला अध्यक्ष रामदेव सिंह कालूड़ा ने कहा कि 2 महीने का समय हम लोगों ने सरकार को दिया है और यदि 2 महीने के भीतर हमारी मांगों को नहीं माना जाता है तो फिर हमें आमरण अनशन या उग्र आंदोलन जैसे कदम उठाने को मजबूर होना पड़ेगा ।

धरना स्थल पर नारायण सिंह राणा, सौदान कुड़ियाल भीष्म सिंह कालूडा, भारत चन्द रमोला, राकेश सिंह असवाल, सूरत चंद रमोला, नागेंद्र सिंह, हेमसिंह, आशीष डंगवाल, जयदेव बिष्ट, भजन सिंह, मुकेश रावत आदि UKD कार्यकर्ता मौजूद थे।



