BlogBusinessFoodsGamesLife StyleTechTravelWorldअल्मोड़ाआस्थाउत्तरकाशीउधम सिंह नगरएक्सक्लूसिव खबरेंचमोलीचम्पावतटिहरी गढ़वालटेक्नोलॉजीदुर्घटनादेहरादूननैनीतालपर्यटनपिथौरागढ़पौड़ी गढ़वालप्रशासनबागेश्वरराजनीतिरुद्रप्रयागसाहित्यसाहित्य जगतस्पोर्ट्सहरिद्वार

CO सदर टिहरी ओशिन जोशी द्वारा किया गया थाना लम्बगांव का अर्धवार्षिक निरीक्षण

थाना लम्बगांव का अर्धवार्षिक निरीक्षण

 क्षेत्राधिकारी सदर टिहरी  ओशिन जोशी द्वारा थाना लम्बगांव का अर्धवार्षिक निरीक्षण कर लंबित पड़े मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के दिए निर्देश।

आज दिनांक 21.09.2023 को  ओशिन जोशी क्षेत्राधिकारी सदर टिहरी  द्वारा थाना लम्बगांव का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया  CO टिहरी द्वारा थाना परिसर की साफ-सफाई, मालखाना, भोजनालय, कर्मचारी बैरक, आगंतुक कक्ष, महिला एवम् शिशु कल्याण पटल, सीसीटीएनएस कक्ष, थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों एवं थाने के समस्त महत्वपूर्ण रजिस्टरों, अस्लाहों एवं आपदा संबंधी उपकरणों का भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया तथा आपदा उपकरणों के सम्बंध में कर्मचारियों से जानकारी ली गयी तथा कर्मचारीगणों से अस्लाहों एवं आपदा उपकरणों की हैंडलिंग व खुलवाया -जुड़वाया गया।  थाना हाजा के अभिलेखों का भी गहनता से निरीक्षण किया गया। लम्बित विवेचनाओं, लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों का शीघ्र से शीघ्र विधिक निस्तारण करने एवम् माल मुक़दमातियों, मुकदमाती वाहनों एवं अन्य मालों का शीघ्र निस्तारण कराने व बैरकों व भोजनालय में साफ सफाई रखने हेतु व सरकारी संपत्ति संबंधी जीपी लिस्ट का मिलान करने हेतु भी निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त  थाने में नियुक्त समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगणो का सम्मेलन लिया गया, उनसे उनकी समस्यायें पूछी गयी व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा लंबित विवेचना एवं प्रार्थना पत्रों के संबंध में सभी उपनिरीक्षकों का आदेश कक्ष लिया गया जिसमे विवेचकों को लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों, लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारण करने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button