गुलदार का आतंक: नगर पंचायत लम्बगांव और आसपास के गांव क्षेत्रों में दहशत, अब तक एक बालिका समेत चार महिलाओं पर हमला — एक की मौत –
नगर पंचायत लम्बगांव और आसपास के गांवों में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है।

गुलदार का आतंक: नगर पंचायत लम्बगांव और आसपास के गांव क्षेत्रों में दहशत, अब तक एक बालिका समेत चार महिलाओं पर हमला — एक की मौत

लम्बगांव/प्रतापनगर (टिहरी गढ़वाल):
नगर पंचायत लम्बगांव और आसपास के गांवों में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन हर रोज स्थानीय लोगों को गुलदार नजर आता है, कल साम 06:40 पर लम्बगांव राजकीय महाविद्यालय नोघर नगर पंचायत के वार्ड न0 3 में डिग्री कालेज की बाउंड्री के ऊपर मेन रोड पर आराम फरमाता देखा गया लेकिन वन विभाग अब तक उसे पकड़ने में नाकाम साबित हो रहा है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोगों ने वन विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पिछले दो से तीन वर्षों में गुलदार अब तक एक बालिका समेत चार महिलाओं पर जानलेवा हमले कर चुका है। इनमें से एक महिला की मौत भी हो चुकी है, जबकि बाकी तीन गंभीर रूप से घायल हुई थीं। लगातार हो रहे इन हमलों से लोग शाम ढलते ही घरों में सिमटने को मजबूर हैं। खेतों में काम करने या रास्तों पर चलने से महिलाएं और बच्चे खासकर डर रहे हैं।
वन विभाग की कार्रवाई पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि वे रोज गुलदार को गांव के आस-पास देखते हैं, लेकिन विभाग के कर्मचारी हमेशा “निरीक्षण कर रहे हैं” कहकर बात टाल देते हैं। विभाग के अधिकारियों का दावा है कि इलाके में कैमरे लगाए गए हैं और जल्द ही गुलदार को ट्रेस कर दिया जाएगा।
हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि केवल कुछ कैमरे लगाने से समस्या का समाधान नहीं होगा। उन्होंने कैमरों की संख्या बढ़ाने, पिंजरे लगाने और गुलदार को आदमखोर घोषित कर पकड़ने या ट्रांजफर करने की मांग की है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे वन विभाग कार्यालय का घेराव करेंगे। लोगों का कहना है कि यह मामला अब केवल जानवरों की गतिविधि का नहीं, बल्कि मानव जीवन की सुरक्षा का प्रश्न बन चुका है।
महाविद्यालय के कर्मचारी प्रदीप रावत गोवर्धन पटेल नगर वासी शीशपाल कंडियाल राजेश रावत अनूप रावत अनार सिंह पवार मामराज रावत मुकेश रावत आदि नगर वासियों ने जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग की



