टिहरी गढ़वाल
खुशियों की सवारी दुर्घटनाग्रस्त चालक की मौके पर ही मौत
खुशियों की सवारी दुर्घटनाग्रस्त चालक की मौके पर ही मौत
ब्रेकिंग
खुशियों की सवारी दुर्घटनाग्रस्त चालक की मौके पर ही मौत
घटना आज शाम प्रतापनगर के लंबगांव शेरा मोहलिया मुखेम मोटर मार्ग की है जब खुशियों की सवारी वाहन संख्या UK07TB 8736 जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी से जच्चा बच्चा को सुरक्षित घंडियालगांव उपली रमोली प्रतापनगर घर छोड़ने के बाद वापस आ रहा था कि अचानक मोहलिया सिरवानी के बीच बैंड पर ऊपर रोड़ से नीचे वाली रोड पर आ गिरा जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई वाहन में कोई और सवार नहीं था स्थानीय लोगों ने थाना लमगांव व 108 को फोन किया पुलिस ने घटना स्थल पर पहुच कर स्थनीय लोगो की मदद से चालक को 108 से CHC चौण्ड लमगांव लाया गया जहां डॉक्टर ने चालक को मृत घोषित कर दिया खुशियों की सवारी में चालक अर्जुन सिंह राणा S/O सतपाल सिंह राणा उम्र 32 वर्ष ग्राम बाग्याल गांव पट्टी धनारी उत्तरकाशी के बताए जा रहे हैं।