एक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वाल

लम्बगांव बाजार में डामरीकरण का कार्य हुआ पूर्ण सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो 1 साल के भीतर पिपलोगी बायपास मार्ग पर कार्य हो जाएगा प्रारंभ लमगांव बाजार को जाम से मिलेगी निजात

लम्बगांव बाजार में डामरीकरण का कार्य हुआ पूर्ण

सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो 1 साल के भीतर पिपलोगी बायपास मार्ग पर कार्य हो जाएगा प्रारंभ

लमगांव बाजार को जाम से मिलेगी निजात

राज्य सरकार द्वारा वार्षिक अनुरक्षण कार्य के तहत डोबरा ब्रिज से चवाड़ गाड़ तक डामरीकरण का कार्य लगभग 50% पूर्ण हो चुका है जिसमें लमगांव से प्रतापनगर और प्रताप नगर से कांडाखाल और मोटना से मदन नेगी रजाखेत सुनहरी गाड़ सिंदूल घनसाली तक मार्ग डामरीकरण स्वीकृत है जिन पर लगभग 50% से ऊपर कार्य पूर्ण हो चुका है और बाकी कार्य गतिमान है जो संभवतया अतिसीघ्र पूर्ण हो  जाएगा।

यह जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता सतीश चंद्र भट्ट ने कहा कि  राज्य सरकार द्वारा वार्षिक अनुरक्षन कार्य के तहत यह कार्य किया जा रहा है यह बजट 24 – 25 का था लेकिन चुनाव को देखते हुए इस बजट को 23-24 में ही स्वीकृत किया गया जिसके चलते इन सड़कों पर डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है और यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो लमगांव पिपलोगी बायपास मार्ग को एक वर्ष के भीतर कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा और अतिशीघ्र बाईपास मार्ग बनकर तैयार हो जाएगा जिससे लमगांव में जाम से राहत मिल पाएगी और खासकर चार धाम यात्रा को देखते हुए इन मार्गों को सुगम बनाया जा रहा है साथ ही ट्रैफिक ज्यादा होने पर बाईपास से अवश्य राहत मिलेगी

विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि प्रतापनगर विधानसभा के  सभी मार्गों को सुगम बनाने के लिए प्रतापनगर विधानसभा की लगभग आधी सड़कों पर डामरीकरण व सुधारीकरण का कार्य गतिमान है जो लगभग आधे से ज्यादा पूर्ण हो चुका है और बाकी का कार्य गतिमान है और जल्द ही कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा और उसके बाद अवशेष सड़कमार्गो को भी सुगम बनाने का प्रयास जारी रहेगा और पूरी विधानसभा में सभी सड़क मार्गों को सुगम बनाना  जाएगा ।

लमगांव बाजार में पेंटिंग का कार्य संतोष जनक होने पर राज्यन्दोलनकारी व  व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष देवी सिंह पवार ने सरकार व विभाग और खास तौर पर सहायक अभियंता सतीश चंद्र भट्ट जी का आभार जताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button