सरकार द्वारा चलाई जा रही है किसानों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं – गोविंद रावत
प्रतापनगर / टिहरी
किसानों के लिए सरकार चला रही है कई जनकल्याणकारी योजनाएं – गोविन्द रावत ।
जनपद टिहरी गढ़वाल के विकास खण्ड प्रतापनगर के ग्राम पंचायत दीनगांव उपली रमोली के कालव सौड में सेवा टी० यच डी० सी० के द्वारा सन2019/20/21/ में भगवान सिंह राणा नत्थी सिंह राणा धरम सिंह राणा एवं यशवीर राणा को सेव के पौधे दिये कास्तकारों की मेहनत से बगीचे में सेव के पेड काफी बड़े हो गए तथा यशवीर राणा के बगीचे में उध्यान विभाग द्वारा घेर बाड़ भी की गयी है दीनगांव के चाकला से कालब सौड पांच किलो मीटर दूर है किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोविन्द रावत ने सभी कास्तकारो से कहा कि सभी लोग कृषि व बागवानी के छेत्र में कार्य करें सेव के बगीचे लगायें जिससे हम सब लोग स्वरोजगार एवं स्वालम्बी बनें मैं हम लोग आदरणीय प्रधानमंत्री जी का एवं मुख्यमंत्री जी का भी आभार व्यक्त करते हैं कि सरकार के द्वारा किसानों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिसका लाभ लोगो को लेना चाहिए।