जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अभिनव पहल अधिकारियों को साथ लेकर 70 किमी बस में सफर तय कर पहुंचे बीडीसी बैठक में।
पहली बार किसी अधिकार ने किया यह प्रयोग
घनसाली / टिहरी
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अभिनव पहल अधिकारियों को साथ लेकर 70 किमी बस का सफर तय कर पहुंचे बीडीसी बैठक में।
ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता की अध्यक्षता में आहूत की गई बीडीसी बैठक में टिहरी जिलाधिकारी की वाहवाही हो रही है बस में सफर कर जिले के अधिकारियों के साथ 70 किमी की दूरी तय कर बीडीसी बैठक में सीमांत विधानसभा घनसाली पहुंचे,
गौरतलब हो की आज टिहरी जिले के सीमांत विधानसभा घनसाली के भिलंगना ब्लॉक सभागार में बीडीसी की बैठक आहूत की गई जिसमें भारी संख्या में जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर अधिकारीयों कर्मचारियों को अपनी समस्याओं को लेकर सवाल जवाब किए बीडीसी बैठक में पहली बार यह देखने को मिला की जिले के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित जिले के सभी अधिकारियों के साथ बस में 70किमी का सफर तय कर सीमांत विधानसभा घनसाली पहुंचे
जिलाधिकारी का कहना है कि अगर सभी अधिकारी कर्मचारी एक साथ बस में सफर तय कर अगर बैठक में पहुंचते हैं तो ऐसे में सरकारी ईंधन की बचत होगी और जाम जैसी स्थिति से भी पैदा नही होगी जिलाधिकारी का कहना है कि अगर एक साथ अधिकारी बस में सफर करते हैं तो अधिकारियों
का आपसी समन्वय बना रहता है साथ ही विकास के मुद्दों पर चर्चा भी की जाती है जिलाधिकारी का कहना है कि आगे भी इस तरह ही दूरस्थ क्षेत्रों की बैठकों में एक ही बस में सफर कर बैठक में हिस्सा लेंगे जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की इस पहल के चलते जिले सहित अन्य राज्यों में उनकी वाहवाही हो रही हैं। वहीं इस बैठक में घानसाली विधायक शक्ति लाल शाह सहित तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
बाइट- मयूर दीक्षित, जिलाधिकारी, टिहरी